जितेन्द्र कुमार सिन्हा, पटना, 15 जनवरी ::किन्नरों के बीच नन्हीपरी संस्थान ने वितरित किया कंबल। उक्त जानकारी देते हुए आराधना न्यूज के संपादक धीरेन्द्र गुप्ता ने बताया कि 15 जनवरी (शनिवार) को दुर्गा मन्दिर, कदमकुआं, पटना के नजदीक किन्नरों के बीच कम्बल का वितरण किया गया।उन्होंने यह भी बताया कि किन्नरों के बीच कम्बल का वितरण जाने माने समाजसेवी कमल नेपाली जी ने किया और कहा कि देश में तीन तरह के लोग रहते हैं, जिनमें स्त्री, पुरुष और उभय लिंग (किन्नर) रहते हैं। स्त्री और पुरुष दोनों अन्नोनासरय सम्बन्ध के साथ जीवन जीते हैं, जबकि उभय लिंग के लिए कोई अन्नोनासरय सम्बन्ध नहीं है। इसलिए हमलोगों की जवाबदेही है कि इनका भी ध्यान रखा जाय। इसी सोच के साथ सहयोगात्मक करवाई की पहल की गई है।उक्त अवसर पर संस्थान के संस्थापक रेणु कुमारी, सहयोगी गुलशन कुमारी, सन्नी दूबे, राजीव दूबे, सीमा जी, नीलू झा भागलपुर वाले, शिव कुमार गुप्ता और अरुण कुमार उपस्थित थे।