सियाराम मिश्रा -लखनऊ : कंट्री इंसाइड न्यूज़ अखिलेश को दलित वोटों की जरूरत नहीं ।भीम आर्मी प्रमुख ने सपा पर लगाए गंभीर आरोप. उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में पहले चरण के मतदान से पहले नेताओं और दल में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को भेंट के बाद गठबंधन की संभावना जताने वाले भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर ने शनिवार को उनके ऊपर गंभीर आरोप लगाया है । बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने जन्मदिन पर शनिवार को उनको बधाई देने वाले चन्द्रशेखर ने अखिलेश यादव पर खुद को अपमानित करने का आरोप लगाया है । चंद्रशेखर इतने पर भी नहीं रुके उन्होंने कहा कि मैं तो समाजवादी पार्टी के साथ नहीं जा रहा हूं अखिलेश यादव को भी दलित नेताओं की जरूरत नहीं सिर्फ दलित वोटों की जरूरत है यह साफ हो गया कि उनका व्यवहार भी भाजपा जैसा ही है । इससे पहले भी बातें 6 महीने से उनसे लगातार मुलाकात हो रही थी । उन्होंने हमसे गठबंधन की बात की थी इस दौरान आरक्षण समेत सभी मुद्दों पर काफी बात हुई थी ।