पटना -कौशलेन्द्र पाराशर की रिपोर्ट / नोडल पदाधिकारी “कोरोना ” नालंदा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के डॉक्टर अजय कुमार सिन्हा ने कहा कि संक्रमित मरीजों के मिलने के आंकड़ों पर नजर डालें तो कोरोना की तीसरी लहर का पिक इस महीने की 10 तारीख को था. डॉ सिन्हा ने कहा कि 10 तारीख को सबसे ज्यादा 2566 संक्रमित मिले थे. उसके बाद से 7 दिन में संक्रमित मरीज के मिलने और संक्रमण दर में लगातार गिरावट देखी जा रही है. यह रुझान पूरे देश में देखने को मिल रहा है. संक्रमण का केस लगातार देश में कम होते जा रहे हैं. अब भर्ती मरीजों की संख्या भी कम होने लगी है. दूसरी तरफ आईजीएमएस मेडिसिन विभाग के सीनियर डॉक्टर अमित मिश्रा ने कहा कोरोना का चरम चला गया है. किसी न किसी रूप में इस बार लोग बड़ी संख्या में संक्रमित हुए. वैक्सीनेशन के प्रभाव के कारण लोग कम गंभीर हुए. अगले 1 -2दिनों में अगर इसी तरह संक्रमित कम मिले तो माना जा सकता है कि कोरोना अपने चरम पर पहुंच कर अब कम होने लगा.