अरुणेश मिश्रा की रिपोर्ट /पंचायत प्रतिनिधियों की हो रही हत्या के विरुद्ध बिहार मुखिया संघ का प्रतिनिधिमंडल पंचायती राज मंत्री से मिला।पुलिस महानिदेशक बिहार को भी दिया पत्र: बिहार में आए दिन नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों की हो रही हत्या एवं जानलेवा हमला काफी चिंताजनक है। बिहार के मुखिया त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि अपनी सुरक्षा को लेकर काफी चिंतित है । बिहार मुखिया संघ का प्रतिनिधिमंडल मुखिया सके राज संयोजक मिथिलेश कुमार राय के नेतृत्व में बिहार के पंचायती राज मंत्री श्री सम्राट चौधरी से मुलाकात की। प्रतिनिधि मंडल को पंचायती राज मंत्री ने आश्वासन दिया की बहुत जल्द पंचायत प्रतिनिधियों की सुरक्षा एवं उन्हें हथियार का लाइसेंस देने हेतु आवश्यक करवाई करने जा रहे हैं। प्रतिनिधिमंडल को मंत्री श्री चौधरी ने बताया कि पंचायत प्रतिनिधि की हर समस्या के प्रति तत्पर हूं बिहार के पंचायत प्रतिनिधियों की हत्या एक गंभीर मामला है हर स्तर पर पुलिस प्रशासन अपराधियों को गिरफ्तार करेगी और डीएसपी स्तर के अधिकारी सुपर विजन करेंगे। प्रतिनिधिमंडल को मंत्री ने आश्वस्त किया कि सरकार त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों की हर समस्या के समाधान हेतु तत्पर है। विभाग बहुत जल्द प्रतिनिधियों से सुझाव प्राप्त कर भी समस्याओं का समाधान करने का काम करेगी। प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से सिवान जिला अध्यक्ष मुखिया संघ अजय कुमार चौहान गोपालगंज जिला अध्यक्ष अनुज कुमार सिंह बच्चा प्रसाद ब्यूरो दिनेश राय प्रदीप देव सहित दर्जनों मुखिया प्रतिनिधि मौजूद थे। बाद में शिष्टमंडल डीजीपी को भी पत्र दिया।