कौशलेन्द्र पाराशर की रिपोर्ट /‘‘नियमों परिनियमों के बीच रह कर सकारात्मकता से ही सफलता मिलेगी। बाधाओं की चिंता ना करें और अपने पर विश्वास रखते हुए धैर्यशीलता के साथ आगे बढ़ें’’। यह बातें आज टी०पी०एस० कॉलेज में अपने सम्मान में आयोजित सेमिनार समारोह में पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के नवनियुक्त कुलपति प्रो० राकेश कुमार सिंह ने कहीं। उन्होंने विश्वास दिलाया कि मैं पारदर्शिता के साथ ईमानदारी से काम करूँगा और विश्वविद्यालय में परीक्षा समय पर एवं पवित्रता के साथ आयोजित हो यह मेरी प्राथमिकता होगी। उन्होंने शिक्षकों की समस्याओं को हल करने का विश्वास दिलाया। महाविद्यालय में शोध एवं अकादमिक स्तर पर गुणवत्तापूर्ण काम हो रहा है- इस पर कुलपति ने संतोष व्यक्त किया। समारोह के आरम्भ में स्वागत भाषण करते हुए प्रधानाचार्य प्रो० उपेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा जारी सभी निर्देशों का पालन करेंगे और विश्वविद्यालय को महाविद्यालय का भरपूर सहयोग हमेशा मिलेगा। इस अवसर पर टी०पी०एस० कॉलेज शिक्षक संघ के सचिव प्रो० श्यामल किशोर और शिक्षकेतर कर्मचारी संघ के प्रतिनिधि श्री वेंकटेश ने कुलपति का स्वागत करते हुए सेवा सम्पुष्टि प्रोन्नति एवं सेवांत लाभ एवं अन्य समस्याओं के निदान का आग्रह किया। समारोह का सफल संचालन प्रो० अबू बकर रिज़वी ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन प्रो० तनुजा ने किया। इस अवसर पर कॉलेज ऑफ कॉमर्स के प्रधानाचार्य प्रो० तपन कुमार शांडिल्य, बी०डी० कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो० प्रवीण कुमार, जे०डी० विमेंस की मीरा कुमारी, बी०एस० कॉलेज दानापुर के जितेंद्र रजक, प्रो० कमलबौद्ध के अलावा महाविद्यालय के शिक्षक प्रो० जावेद अख्तर खाँ, प्रो० रूपम, प्रो० विजय कुमार सिंहा, प्रो० एस० ए० नूरी, प्रो० अंजलि, प्रो कृषनंदन प्रसाद , प्रो० धर्मराज राम, प्रो० शशि प्रभा दूबे, प्रो० नुपुर, प्रो० दीपिका, प्रो० देवारति घोष, प्रो० प्रशांत कुमार, प्रो० मुकुंद कुमार, प्रो० शिवम, प्रो० विनय भूषण, श्री मनोज कुमार, श्री दीपक कुमार, श्री कुमार अमिताभ, श्री अम्बरीश कुमार , अंकित तिवारी, राहुल झा के अलावा छात्र-छात्राएँ मौजूद थे।समारोह के पहले कुलपति को एन०सी०सी० कैडेट्स द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।