प्रिया सिन्हा की रिपोर्ट / केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि देश में तीसरी लहर आने के बावजूद टीकाकरण के कारण देश में अस्पताल में भर्ती वाले मरीजों की संख्या में गिरावट दर्ज की गई. तीसरी लहर में गुरुवार को पहली बार केस तीन लाख के पार पहुंची टीकाकरण के कारण अस्पताल में पहुंचने वालों की संख्या बहुत कम रहा. दिल्ली में कम भर्ती हो रहे हैं मरीज. अस्पतालों में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या में बहुत कमी आई है. यह भी देखा गया कि 99 फीसदी कोरोना के मरीजों में बुखार- खांसी- गले में सामान खरास जैसे लक्षण दिख रहे हैं. दिल्ली में कोरोना का पिक आकर चला गया.