कौशलेन्द्र पाराशर की रिपोर्ट / केंद्र सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान से संचालित हो रहे भारत विरोधी 35 यूट्यूब चैनल को बंद कर दिया. भारतीय खुफिया एजेंसी इन सोशल अकाउंट और वेबसाइटों पर नजर रख रही थी. यह देखा गया कि सभी नेटवर्क झूठी खबरें फैला रहे हैं. भारत विरोधी भावनाएं भड़का रहे हैं. किसान आंदोलन, अयोध्या फैसले पर गलत खबरें प्रसारित की जा रही थी. कॉमन हेस्टैक का इस्तेमाल कर रहे थे और सभी एक दूसरे की सामग्री का प्रचार भी कर रहे थे. इन चैनलों में भावनाएं भड़काने वाली खबरें चलाई जा रही थी. सुप्रीम कोर्ट ने भी इस सितंबर में कुछ वेब पोर्टल यूट्यूब चैनल सोशल मीडिया में चलने वाली फर्जी खबर पर चिंता जताई थी. एक मामले की सुनवाई करते हुए अदालत ने कहा था कि ऐसे चैनल बिना किसी जिम्मेदारी के आम जनों, जजों और संस्थाओं को बदनाम करने वाली खबरें चलाते हैं. 2 दिन पहले मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी कहा था कि भारत विरोधी सामग्री चलाने वाली वेबसाइट,और चैनल के खिलाफ कार्रवाई होगी.