कौशलेन्द्र पाराशर की रिपोर्ट / राज स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक संजय कुमार ने कहा कि संक्रमण के मामलों के साथ अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या भी कम हुई है. जहां 19 जनवरी को राज्य में 364 संक्रमित मरीज भर्ती थे जबकि वर्तमान में 159 मरीज भर्ती हैं. कोविड-केयर सेंटर और डेडीकेटेड कोविड-हॉस्पिटल दोनों में बेड खाली हो चुके हैं. सिर्फ डेडीकेटेड कोविड-अस्पताल में मरीज भर्ती हैं. बिहार में कोरोना के संक्रमण की दर 2 फीसद नीचे आ गया. राज्य में शुक्रवार को 3009 नए कोरोना से संक्रमित की पहचान की गई. बिहार राज्य में स्वस्थ होने वालों की दर बढ़ी. स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि पिछले 24 घंटे में 6896 संक्रमित मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हो गए. राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की मृतकों की संख्या बढ़कर 12173 हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने शुक्रवार को ऑनलाइन प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि पिछले कुछ दिनों से ट्रेंड कोरोनावायरस के मामलों में कमी को दर्शाता है. हम सभी बिहार वासियों को अधिक सावधान रखकर कोरोनावायरस कों हराना है. प्रत्यय अमृत ने कहा कि शादी पर्व के सीजन में सतर्क रहने की जरूरत है.