सियाराम मिश्रा की रिपोर्ट /वाराणसी में 512 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। वहीं होम आइसोलेशन कर रहे 530 मरीज और कोविड अस्पताल से 9 मरीज स्वस्थ हुए हैं। इसके बाद वाराणसी में थर्ड वेव में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 3854 पहुंच गई है। वाराणसी में कोरोना की तीसरी लहर में एक मरीज़ की कोरोना से मौत भी हो चुकी है। आज मिले संक्रमित मरीज़ों में से 508 मरीज होम आईसोलेशन और 5 मरीज़ों को कोविड अस्पताल में एडमिट किया गया है और उनका सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया है। वाराणसी में वर्तमान में 22 मरीज़ों को विभिन्न कोविड अस्पतालों में एडमिट किया गया है। वाराणसी में पॉजिटिविटी रेट 9.81 है। 290723 जांच रिपोर्ट सामने आ चुकी हैं, जिसमें से 88632 कोविड पॉजिटिव केस मिल चुके हैं। कोरोना की तीसरी लहर में अबतक कुल 4741 मरीज होम आइसोलेशन और 36 मरीज़ अस्पताल से स्वस्थ हो चुके हैं। वाराणसी में रिकवरी रेट 55.34 है।