राजेश नौटियाल की रिपोर्ट / कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी की सहमति के बाद उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने 53 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी. कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी महासचिव मुकुल वासनिक ने रात करीब पौने 12 बजे प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की.उत्तरांखड कांग्रेस की ओर से देर रात 11:41 बजे इसे बाबत ट्वीट किया गया, ‘देवभूमि उत्तराखंड की सेवा करने के लिए पार्टी द्वारा विधानसभा चुनाव 2022 के लिए घोषित प्रत्याशियों को हार्दिक शुभकामनाएं. कांग्रेस का आना हुआ तय, अब उत्तराखंड में जनता की होगी विजय.इस लिस्ट में गणेश गोदियाल को श्रीनगर विधानसभा सीट से, जबकि बीजेपी का दामन छोड़कर कांग्रेस का हाथ थामने वाले पूर्व मंत्री यशपाल आर्य को बाजपुर तथा उनके बेटे संजीव आर्या को नैनीताल से टिकट दिया है. हालांकि इस लिस्ट में कांग्रेस की ओर से सीएम पद की उम्मीदवारी के लिए प्रबल दावेदार हरीश रावत और हाल ही में बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत का नाम नहीं है.