सौरभ निगम की रिपोर्ट -दिल्ली/ UP चुनाव से पहले कांग्रेस नेतृत्व को बड़ा झटका, बीजेपी के मुख्यालय में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने RPN सिंह को बीजेपी की सदस्यता दिलाई.बीजेपी ज्वाइन करने के बाद आरपीएन सिंह ने जेपी नड्डा के साथ-साथ पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह का धन्यवाद किया. वह बोले कि पीएम मोदी ने काफी कम समय में राष्ट्रनिर्माण का कार्य किया है. सिंह ने यह भी कहा कि यूपी में सीएम योगी ने कानून व्यवस्था में सुधार किया है. वह आगे बोले कि मैं पूर्वांचल से आता हूं जिसका मुझे गर्व है. यहां डबल इंजन की सरकार ने काफी विकास कार्य किया. RPN सिंह ने कांग्रेस की सोच पर सवाल उठाए. वह बोले कि काफी लोग उनको पहले से कहते थे कि उनको बीजेपी में जाना चाहिए.यूपी चुनाव से पहले आरपीएन सिंह के बीजेपी में शामिल होने कांग्रेस के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।RPN सिंह पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की कोर टीम में शामिल रहे हैं। उम्मीद लगाई जा रही है कि वे पडरौना से बीजेपी के उम्मीदवार हो सकते हैं, जहां बीजेपी से इस्तीफा देकर समाजवादी पार्टी में गए स्वामी प्रसाद मौर्य चुनाव लड़ने वाले हैं।