सौरभ निगम की रिपोर्ट /गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर दी जानकारी,उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे स्व.कल्याण सिंह को पद्म विभूषण से किया जाएगा सम्मानित,गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कल्याण सिंह जी ने पूरा जीवन देशहित में समर्पित किया।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहते हुए उन्होंने जनता को एक भय मुक्त और जन-कल्याणकारी शासन दिया.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा उन्हें पद्म विभूषण से सम्मानित करना, बाबूजी के राष्ट्र समर्पित विराट जीवन को सच्ची श्रद्धांजलि है.साथ ही माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नाडेला, गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई और सीरम इंस्टीट्यूट के साइरस पूनावाला को पद्म भूषण सम्मान.दिसंबर में सीडीएस बिपिन रावत की हेलीकॉप्टर क्रैश में मौत हो गई थी. अब उनके शौर्य को सलाम करने के लिए सरकार द्वारा उन्हें मरणोपरांत पद्म विभूषण से सम्मानित किया जाएगा. उनके अलावा सरकार इस बार यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के दिग्गज नेता कल्याण सिंह को भी मरणोपरांत पद्म विभूषण से सम्मानित करने जा रही है. उनका भी पिछले साल खराब स्वास्थ्य की वजह से निधन हो गया था.