कौशलेन्द्र पाराशर की रिपोर्ट /आलोक कुमार सिन्हा, वरीय अधिवक्ता पटना उच्च न्यायलय नें कहा “खान सर “को FIR से कुछ नहीं होगा, वरीय अधिवक्ता पटना उच्च न्यायालय आलोक कुमार सिन्हा ने कहा की शिक्षकों पर FIR होना ही नहीं चाहिए था. शिक्षकों ने भड़काने वाली बात कही नहीं की. खान सर पर जब आरोप साबित होगा जब खान सर किसी भी बच्चे को बोलेंगे कि जाओ तोड़फोड़ करो. पटना पुलिस का एकदम गलत नीति है. CM नीतीश कुमार की शराबबंदी की नीति बिल्कुल गलत. अधिवक्ता पटना उच्च न्यायालय आलोक कुमार सिन्हा ने कहा शराबबंदी की नीति से बिहार गरीबी की ओर जा रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शराबबंदी में जो संशोधन का प्रयास कर रहे हैं उससे कुछ हासिल नहीं होगा. शराबबंदी के कारण बिहार में समानांतर इकनोमिक खड़ा हो गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अंतर्मन से विचार करते हुए शराबबंदी की नीति को खत्म करना चाहिए- बिहार के हित में है. वरीय अधिवक्ता आलोक कुमार सिन्हा ने केंद्र सरकार से भी अपील किया छात्र हित में अच्छे नियम बनाकर ही परीक्षा लेने चाहिए. आलोक सिन्हा ने छात्रों से भी अपील की सरकारी संपत्ति को नुकसान ना पहुंचाएं.