प्रिया सिन्हा की विशेष रिपोर्ट /कोवैक्सीन और कोविशील्ड कों अब मिलेगा दवा की दुकान या हॉस्पिटल में , बिक्री को लेकर मिला सशर्त मंजूरी मिली. भारत के दवा विनायक ने गुरुवार को आबादी को ध्यान में रखते हुए कुछ शर्तों के साथ दोनों टीको को बाजार में बिक्री के लिए आदेश दे दिया. अब आम जनता को टिका लेने में बहुत ही आसानी होगा. लेकिन आम जनता को पहले की तरह टीको का पंजीकरण कराना होगा. हॉस्पिटल चिन्हित करना होगा सिटी का लगेगा. मौजूदा गाइडलाइन का पालन भी करना होगा. अमेरिका और ब्रिटेन ने पहले ही इसकी इजाजत दे दी है. अपने देश में टीकाकरण अभियान जारी रहेगा. अब तक इसके आपात इस्तेमाल की मंजूरी थी. आप सभी लोगों के लिए सुलभ हो जाएगा टीका. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडवीया ने ट्वीट कर जानकारी दी.