लुधियाना, मनोज दुबे : आम आदमी पार्टी के साहनेवाल हल्का के उमीदवार हरदीप मुड़िया ने किसी चैनल में पूर्वाचल समाज के बारे में गलत शब्द बोले थे जिसके बाद यह वीडियो तेजी से वायरल होने लगा। और पूर्वाचल समाज मे रोष उत्पन्न हुआ और गुस्साए लोगों ने वीरवार दोपहर एक बजे आम आदमी पार्टी के उमीदवार महरदीप मुड़िया का पुतला फूंक कर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन की अगुवाई करते हुए पूर्वांचली नेता ए एन मिश्रा, मोहमद सहजाद, सुग्रीव मिश्रा, राज सिंह राजपूत, दीपक पासवान, कमलेश्वर कुशवाहा, डॉक्टर अनिल द्विवेदी, अभी मिश्रा ने बताया कि एक तरफ पंजाब में काफी संख्या में बिहार यूपी से 28 लाख से अधिक लोग पंजाब के लुधियाना शहर में रह रहे है। वही आम आदमी पार्टी के साहनेवाल हल्का के उमीदवार ने बिहार यूपी को बईया शब्द का प्रयोग करके लुधियाना के पूर्वाचल समाज का माहौल खराब कर रहा है। मामला सिर्फ ये ही था कि जमालपुर चौक पर हरदीप मुड़िया ने अपने पार्टी का बैनर लगवाया था उन्हें यह लगा कि साहनेवाल हल्का के शरणजीत सिंह ढिल्लों के बेटे सिमरनजीत सिंह ढिल्लों ने यह बैनर फाड़ा था। इस वाक्य के तुरंत बाद सिमरनजीत ढिल्लों ने अपने फेसबूक आईडी पर साफ शब्दों में कह दिया था कि मैने ऐसा कुछ भी नही किया अगर ऐसा है तो वो आस पास के लगे कैमरे को चैक करवाए अगर ऐसा पाया गया तो उनके पिता ढिल्लों चुनाव नही लड़ेंगे। जब इस बारे में मुड़िया को पता चला तो उन्होंने अब उल्टा बईया शब्द का प्रयोग करना शुरू कर दिया। जिसके बाद पूर्वांचल समाज के लोगो ने मुड़िया का पुतला फूंका। इस दौरान नेताओ ने बताया कि यह मामले में चुनाव आयोग व लुधियाना के डीसी को शिकायत दिया जाएगा। ताकि ऐसे उमीदवार की नॉमिनेशन रद किया जाए और उनके ऊपर केस दर्ज किया जाए। इस मौके पर एएन मिश्रा, सुग्रीव मिश्रा, मोहमद सहजाद, राज सिंह राजपूत, दीपक पासवान, डॉक्टर अनिल द्विवेदी,कमलेश्वर कुशवाहा, दूधनाथ यादव, राम सिंह, धर्मेंद्र तिवारी, अभी मिश्रा, सोनू पांडेय, प्रभु पण्डित, काफी संख्या में पूर्वांचल समाज के लोग एकत्रित रहे। इस सबंध में जब साहनेवाल आम आदमी पार्टी के उमीदवार हरदीप मुड़िया से बातचीत करने की कोशिश की गई तो वह टाल मटोल करने लगे।