प्रियंका भारद्वाज की रिपोर्ट /इंदिरा गाँधी खुला विश्वविद्यालय (इग्नू) उच्च शिक्षा का वह संस्थान है जहाँ से आप बहुत ही कम खर्च में अपनी रूचि के अनुसार उच्च स्तरीय शिक्षा प्राप्त कर सकते है। यह बातें आज टी0पी0एस0 कॉलेज इग्नू अध्ययन केन्द्र द्वारा आयोजित ऑन लाइन कैरियर काउसिलिंग सत्र को सम्बोधित करते हुए इग्नू पटना क्षेत्रीय कार्यलय के निदेशक डॉ0 अभिलाष नायक ने कही। उन्होंने कहा की इग्नू देश और विदेशों में अपने केन्द्रों के माध्यम से 250 से अधिक कोर्स सचांलित कर रहा है जिसका फायदा देश के हर वर्ग के लोग उठा सकते है। उन्होंने ने कहा कि टी0पी0एस0 कॉलेज अध्ययन केन्द्र हमारा सबसे अच्छा केन्द्र है यहाँ मिल रही सुविधा का लाभ आप सबको उठाना चाहिए। डॉ0 आसिफ इकबाल उपनिदेशक ने विस्तार से सभी कोर्स की जानकारी देते हुए बताया कि हमारे यहाँ कई ऐसे कोर्स है जो रोजगारोंन्मुखी है।इससे पुर्व टी0पी0एस0 कॉलेज अध्ययन केन्द्र के समन्वयक प्रो श्यामल किशोर ने कहा कि टी0पी0एस0 कॉलेज, केन्द्र पर छात्रों के लिए हर सुविधा मौजूद है इसका फायदा उठा कर आप जीवन में सफलता का लक्ष्य प्राप्त कर सकते है। कार्यक्रम का सचालन उर्दू के जाने माने साहित्यकार और सह संयोजक डॉ0 अबू बकर रिज़बी ने किया जब कि धन्यवाद ज्ञापन सहायक समन्वय क डॉ0 संजय कुमार ने किया एवं तकनीकी सहायक के रूप में चंदन कुमार ने योगदान दिया ।इस कैरियर काउंसिल आंनलाइन कार्यक्रम में काफी संख्या में शिक्षक एवं छात्र-छात्राएँ मौजूद रहें। प्रतिभागियों को इग्नू के पाठयक्रम , नामांकन एवं परीक्षा से जुड़े जिज्ञासा का समाधान किया गया।प्रो0 श्यामल किशोर,समन्वयक , इग्नू स्टडी सेन्टर, टी पी एस काॅलेज,पटना नें उपरोक्त जानकारी दी.