जितेन्द्र कुमार सिन्हा, पटना (मुंबई), 29 जनवरी ::बॉलीवुड की जानीमानी गीतकार सावेरी वर्मा ने बहुचर्चित टीवी शो हुनरबाज का टाइटल ट्रैक लिखा है। सावेरी वर्मा ने एक बार फिर अपनी कलम का हुनर दिखाया है। बहुचर्चित टीवी शो हुनरबाज़, जिसमें परिणति चोपड़ा ने अपना टीवी डेब्यू किया उसका टाइटल ट्रैक सावेरी वर्मा ने लिखा है।सूत्रों के अनुसार सावेरी वर्मा ने बताया की इस गाने को संगीत आदित्य पुष्करना ने दिया है, जो बहुत ही ख़ूबसूरत बन पड़ा है। उन्होंने बताया कि यह शो हर शनिवार और रविवार को रात 09 बजे कलर्ज़ टीवी पर प्रसारित किया जाता है।