कौशलेन्द्र पाराशर की रिपोर्ट / राष्ट्रीय जनता दल के सेकंड सुप्रीमो और बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने बड़ी घोषणा की. तेजस्वी यादव ने कहा बिहार में विधान परिषद के चुनाव को लेकर कांग्रेस से समझौता नहीं हुआ है. राष्ट्रीय जनता दल सभी 24 सीट पर अपना उम्मीदवार तय कर दिया है. तेजस्वी यादव ने एक बड़ी बात कही राष्ट्रीय जनता दल का सिर्फ कांग्रेस को केंद्र की राजनीति में कांग्रेस को समर्थन दे रखा है. तेजस्वी यादव के बयान से कांग्रेस में खलबली मच गई. प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा कि ऐसी किसी बात की मुझे जानकारी नहीं. अगर तेजस्वी ज्यादा ना ऐसी कोई बात कही है तो इसकी जानकारी हम कांग्रेसी आलाकमान को देंगे. दूसरी तरफ विधान परिषद चुनाव के लिए शनिवार को बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास ने मदन मोहन झा अजीत सिंह और सांसद अखिलेश सिंह की 3 सदस्य टीम को राजद के सुप्रीम लालू यादव से मुलाकात करने के लिए बोला. इस टीम ने राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू यादव से मिलने के लिए समय मांगा.