प्रिया सिन्हा की रिपोर्ट / भारत और इजरायल के बीच कूटनीतिक संबंधों की 30वी वर्षगांठ के मद्देनजर प्रधानमंत्री ने एक वीडियो संदेश जारी किया. प्रधानमंत्री मोदी ने उम्मीद जताई कि भारत की दोस्ती आने वाले दशकों में आपसी सहयोग के नए कीर्तिमान स्थापित करती रहेगी. हमारे लोगों के बीच सदियों से घनिष्ठ संबंध रहे हैं. भारत का मूल स्वभाव रहा है कि भारत इजरायल को बेहद प्यार करता है. सैकड़ों वर्षो से हमारा यहूदी समुदाय भारतीय समाज में बिना किसी भेदभाव के एक सुन्दर वातावरण में रहता है. यहूदी समुदाय ने हमारी विकास यात्रा में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत और इजरायल के आपसी संबंधों को आगे ले जाने के नए लक्ष्य निर्धारित करने पर बल दिया.