निखिल दुबे – मनोज दुबे की विशेष रिपोर्ट /पंजाब में सोमवार को सूबे के कई दिग्गज नेताओं ने नामांकन पत्र भरे. इनमें शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के संरक्षक प्रकाश सिंह बादल ने सोमवार को लंबी सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. इस तरह वे चुनाव लड़ने वाले देश के सबसे उम्रदराज उम्मीदवार बन गए. अधिकारियों ने बताया कि पांच बार मुख्यमंत्री रहे 94 वर्षीय बादल ने मुक्तसर जिले के मलोट के निर्वाचन अधिकारी के समक्ष कागजी कार्रवाई पूरी की.शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने फाजिल्का जिले के जलालाबाद विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. इस मौके पर सुखबीर बादल की पत्नी एवं पूर्व मंत्री हरसिमरत कौर बादल भी उनके साथ थीं. बादल ने पत्रकारों से कहा कि जलालाबाद विधानसभा क्षेत्र उनके परिवार की तरह है. बादल से उनके प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस उम्मीदवार मोहन सिंह फलियांवाला के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं. फिरोजपुर से मौजूदा सांसद सुखबीर बादल ने तीन बार, 2009 (उपचुनाव), 2012 और 2017 में जलालाबाद विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया है. पंजाब पूर्व उपमुख्यमंत्री बादल ने 2019 में सांसद बनने के बाद विधायक का पद छोड़ दिया था.