दिल्ली :कौशलेन्द्र पाराशर की रिपोर्ट / प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के सांसदों से अपील की, कहा कि चुनाव का लोकतंत्र में अपना अलग स्थान है वह प्रक्रिया चलती रहेगी. लेकिन पूरे वर्ष का खाका खींचने वाला संसद का बजट सत्र बहुत महत्वपूर्ण होता है. बजट सत्र को बेहतर तरीके से चलने दे. प्रधानमंत्री ने सभी सांसदों से और राजनीतिक दलों से इस सत्र को फलदाई बनाने का आवाहन किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण की सराहना की. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अभिभाषण आने वाले समय में देश को नई ऊंचाइयों पर ले जाने वाले के लिए है. 130 करोड़ भारतीयों के सामूहिक दृष्टिकोण को दर्शाता है. वंचित वर्ग को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज की वैश्विक परिस्थितियों में भारत के लिए बहुत बड़ा अवसर मौजूद हैं. भारत के अपने खोजे हुए टीके पूरी दुनिया में विश्वास पैदा कर रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने उम्मीद जताई कि सभी सांसद और सभी राजनीतिक दल खुले मन से उत्तम चर्चा अपने देश के प्रगति के लिए करेंगे.