प्रिया सिन्हा की रिपोर्ट / डिजिटल मुद्रा फिनटेक क्षेत्र में नए अवसरों का सृजन करेगा. नगदी के प्रबंधन उसकी छपाई और उसके लिए आने जाने से जुड़ी समस्याओं को कम कर क्रांतिकारी परिवर्तन लाया जाएगा. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अर्थव्यवस्था के निरंतर विस्तार हो रहा है. अर्थव्यवस्था को मजबूती मिल रहा है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि द्वितीय विश्व युद्ध के बाद ऐसी पूरी दुनिया बदल गई थी उसी प्रकार कोरोना महामारी के बाद भी दुनिया में बहुत सारी बदलाव की संभावना है. एक नई विश्व व्यवस्था तैयार होगी. इसलिए बेहद जरूरी है कि भारत आत्मनिर्भर बने. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 6 करोड से ज्यादा लोगों की जीविका बचा ली ऋण गारंटी योजना ने. 9 करोड़ से ज्यादा घरों तक नल से जल पहुंचाया. क्या देश की बड़ी उपलब्धि है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आम बजट को देश को आत्मनिर्भर बनाने के साथ आधुनिक भारत के निर्माण की दिशा में बड़ा कदम करार दिया. डिजिटल करेंसी से किसी प्रकार का खतरा नहीं. डिजिटल मुद्रा को नकदी में बदला जा सकेगा.