कौशलेन्द्र पाराशर की रिपोर्ट / बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शिक्षा विभाग की समीक्षा की। शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी सहित शिक्षा विभाग के सभी बड़े अधिकारी मौजूद रहे.2006 के बाद से राज्य में शिक्षा के क्षेत्र में बहुत कार्य किये गये हैं। बड़ी संख्या में विद्यालय शिक्षा समितियों के माध्यम से विद्यालयों का निर्माण किया गया है। बड़े पैमाने पर शिक्षकों की नियुक्ति की गई है। अब सभी पंचायतों में उच्च माध्यमिक विद्यालयों की स्थापना की गई है, इससे छात्र छात्राओं को अपने पंचायत में ही उच्च माध्यमिक स्तर तक की शिक्षा मिल सकेगी। राज्य में अब मैट्रिक की परीक्षा में छात्राओं की संख्या छात्रों से ज्यादा हो गई है। पहले राज्य का प्रजनन दर 4.3 थी जो घटकर अब 3 पर आ गयी है। छात्राओं का शैक्षणिक स्तर बढ़ने से प्रजनन दर में और कमी आएगी।