कौशलेन्द्र पाराशर की रिपोर्ट /राष्ट्रीय जनता दल ने 10 फरवरी को पटना में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई है. पार्टी के सेकंड सुप्रीमो तेजस्वी यादव का सूत्रों के अनुसार पूरी तरह उस दिन पार्टी के सुप्रीमो हो जायेंगे .सूत्रों के अनुसार इसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव भी शामिल हो सकते हैं. इसमें अगले छह से आठ महीनों में पार्टी में संगठनात्मक चुनाव सदस्यता अभियान की शुरुआत होगी. इसका समापन प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के साथ होगा. मतलब इस बैठक में राजद के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष पर भी मुहर लगेगी.पार्टी की सारी जिम्मेदारी लालू यादव के राजनीतिक उत्तराधिकारीऔर छोटे बेटे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के कन्धों पर है.पार्टी उन्हें अगले सीएम और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में देख रहे हैं. अब कहा जा रहा है कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में उनके नाम पर मुहर लग जाएगी.