कौशलेन्द्र पाराशर की रिपोर्ट /टी.पी.एस. कॉलेज, पटना इन दिनों पुरे जोर शोर से नैक के द्वितीय साइकिल मूल्याकंन हेतु तैयारी कर रहा है । इस सम्बन्ध में शिक्षको की एक महत्वपूर्ण बैठक आज प्रधानाचार्य प्रो. उपेन्द्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में हुई । नैक को आइ.आइ.क्यू.ए. प्रस्तुत करने के बाद हुई उस बैठक में एस.एस.आर. जमा करने एवं नैक टीम के आने की तैयारी को अंतिम रूप देने हेतु गहन विचार-विमर्श हुआ । बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रो. उपेन्द्र प्रसाद ने शिक्षको को अभी तक की प्रगति पर बधाई देते हुए कहा कि विगत पाँच वर्षो में महाविद्यालय के अकादमिक एवं मूलभूत संरचनात्मक उपलब्धियों से हम उत्साहित हैं। विदित हो कि अभी टी.पी.एस. कॉलेज को ‘बी’ प्लंस ग्रेड (सी जी पी ए 2.57) प्राप्त है । आई क्यू ए सी की कार्डिनेटर प्रो. रूपम ने कहा कि नैक टीम ने अपने रिपोर्ट में जिन कमियों का उल्लेख किया था ,उन कमियों को महाविद्यालय ने पूरा कर लिया है। प्रो. श्यामल किशोर ने कहा कि हमारे पास समय कम है अत: हम सब दी गई जिम्मेदारी को पूरी तन्य मयता के साथ पुरा करें और जरूरत पड़ने पर कार्यअवधि से अधिक समय महाविद्यालय को दें । महाविद्यालय के वनस्पति विभाग ,रसायनशास्त्र विभाग एवं दर्शनशास्त्र विभाग में मेजर प्रोजेक्ट पर कार्य चल रहे हैं तथा कई शिक्षकों के राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय पत्रिकाओं में आलेख प्रकाशित हुई है। प्रो. अबू बकर रिज़वी ने कहा कि हम सब नैक मूल्याकन की तैयारी को जुनून के रूप में लें। इस अवसर पर विभिन्न कार्यो के सम्पादन हेतु अनेक कमिटियों का गठन भी किया गया ।धन्यवाद ज्ञापन प्रो. दीपिका शर्मा ने किया ।