उमर फारूक की रिपोर्ट महाराज शिवाजी पार्क से /प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुंबई के शिवाजी पार्क में स्वर कोकिला भारत रत्न लता मंगेशकर कों नम आखों से अंतिम श्रद्धांजलि दी है.”भारत रत्न” लता मंगेशकर के पार्थिव शरीर को शिवाजी पार्क लाया गया , जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया . इससे पहले लता ‘दीदी’ को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है. उन्होंने कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए कहा, ‘मैं अपनी पीड़ा शब्दों में बयां नहीं कर सकता. दयालु लता दीदी हमें छोड़कर चली गई हैं. वह हमारे देश में एक खालीपन छोड़ गईं, जिसे भरा नहीं जा सकता. आने वाली पीढ़ियां उन्हें भारतीय संस्कृति के एक दिग्गज के रूप में याद रखेंगी, जिनकी सुरीली आवाज में लोगों को मंत्रमुग्ध करने की अद्वितीय क्षमता थी. महाराष्ट्र केेेे मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे,राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के सुप्रीमो शरद पवार, भारत रत्न सचिन तेंदुलकर, महाराष्ट्र के राज्यपाल, अजित पवार,अभिनेता शाहरुख खान, मनसे सुप्रीमो राज ठाकरे सहित पूरा महाराष्ट्र उमड़ पड़ा.