प्रिया सिन्हा, चीफ सब एडिटर की रिपोर्ट /देश के लिये खुसखबरी -AIIMS दिल्ली में भर्ती होने या सर्जरी से पहले किसी भी मरीज की कोरोना वायरस जांच नहीं की जाएगी, सामान्य मरीजों के लिए नई गाइडलाइन जारी. एम्स के अधीक्षक ने जारी किया आदेश.AIIMS दिल्ली ने सामान्य मरीजों के लिए नई गाइडलाइन जारी की है। इसके तहत एम्स में भर्ती होने या सर्जरी से पहले किसी भी मरीज की कोरोना वायरस जांच नहीं की जाएगी।इस संबंध में एम्स ने एक सर्कुलर जारी कर सभी विभागाध्यक्षों को हर स्टाफ को जानकारी देने को कहा है। सर्कुलर में कहा गया है कि आईसीएमआर (ICMR ) की नेशनल गाइडलाइंस के मुताबिक तय किया गया है कि अब किसी भी मरीज को भर्ती करते समय या फिर मेजर या माइनर सर्जरी से पहले कोविड 19 जांच की व्यवस्था को खत्म किया जा रहा है। यह उन मरीजों पर लागू होगा जिनमें कोविड 19 के कोई लक्षण नहीं हैं। यदि किसी मरीज में लक्षण हैं तो उनकी जांच की जाएगी।