कौशलेन्द्र पाराशर की रिपोर्ट पटना / राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय कार्यकारिणी में गरजे लालू – मैंने कभी बीजेपी से समझौता नहीं किया. राष्ट्रीय जनता दल का इतिहास महत्वपूर्ण रहा है. हमारी अध्यक्षता में पार्टी ने बहुत सफलता प्राप्त की. देश के किसी अन्य पार्टी से राजद की सफलता बड़ी है. क्षेत्रीय दलों में राष्ट्रीय जनता दल सबसे बड़ा पार्टी है. राष्ट्रीय जनता दल कों हमेशा संघर्ष करने वालों लड़ने के लिए तैयार होना चाहिए. आज अंग्रेजी नए रूप में देश पर राज कर रहे हैं. पटना के होटल मौर्या में राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की अध्यक्षता करते हुए लालू प्रसाद ने यह बातें कहीं. राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालु प्रसाद यादव नें तेजस्वी के बारे में कहा की तेजस्वी के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनता दल ने कमाल कर दिया. लालू यादव ने आरोप लगाया कि बिहार में कानून व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो गई है. उत्तर प्रदेश में बीजेपी का सफाया तय है. राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव 11 अक्टूबर को दिल्ली में होगा. अब्दुल बारी सिद्धकी ने कहा कि देश में घटित वर्तमान परिस्थितियों का प्रस्ताव,संगठन संबंधी प्रस्ताव,राजनीतिक प्रस्ताव पारित किए गए.