कौशलेन्द्र पाराशर की रिपोर्ट / राष्ट्रीय जांच एजेंसी की टीमों ने शुरू में 6 जिलों में शनिवार को छापा मारा, औरंगाबाद में नक्सली प्रमोद मिश्रा के घर छापा. प्रमोद मिश्रा के घर पहुंची एनआईए टीम ने घरों की तलाशी ली. करीब 5 घंटे छापामारी चला. छापेमारी समाप्त होने के बाद टीम यहां से दो किताब लेकर निकल गई. नक्सली घटना के तार जुड़े होने के कारण राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने छह जिलों में सुबह-सुबह धावा बोला. सुषमा शैलियों के घरों की घंटों सघन तलाशी लेने शुरू हो गई. गांव वालों को जैसे इसकी भनक लगी पुलिस टीम भी भारी बंदोबस्त देख उनके लिए कौतूहल का विषय बन गया. जहानाबाद जिला में भी 8 जगह अलग-अलग छापेमारी. अरवल मैं भी चला सर्च अभियान. छापेमारी में स्थानीय पुलिस भी शामिल. नक्सली जीतेन्द्र के घर से दो कट्टे और दो कारतूस बरामद. नक्सली जितेंद्र पहले से ही पुलिस के गिरफ्त में. गया के वजीरगंज, कोच, खीजारसराय थाना क्षेत्रों में घंटों हुई छापेमारी. जहानाबाद में पूर्व नक्सली के निजी गार्ड को एनआईए टीम ने लिया हिरासत में.