सियाराम मिश्रा की रिपोर्ट /भारतीय जनता पार्टी केंद्रीय चुनाव समिति की ओर से उत्तर प्रदेश में अंतिम चरण के मतदान के लिए नौ उम्मीदवारों की एक लिस्ट जारी कर पूर्वांचल को लेकर भाजपा की रणनीति को स्पष्ट किया है। इस प्रकार पूर्वांचल को लेकर भाजपा की ओर से उम्मीदवारों की लगभग स्थिति स्पष्ट हो गई है। इस बाबत सूची जारी होने के साथ ही पूर्वांचल के प्रमुख सीटों पर मुकाबले की सूरत विभिन्न दलों की ओर से तय हो गई है।भाजपा की ओर से पूर्वांचल के उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी की। इसमें मऊ, आज़मगढ़, जौनपुर, गाजीपुर, चन्दौली और सोनभद्र जिले शामिल हैं। मुबारकपुर से अरविंद जायसवाल, मुहम्मदाबाद गोहना (सु.) से पूनम सरोज, मऊ सदर से अशोक सिंह, मछलीशहर (सु.) से मिहिलाल गौतम, जहूराबाद से कालीचरण राजभर, मुगलसराय से रमेश जायसवाल, चकिया (सु.) से कैलाश खरवार, घोरावल से अनिल मौर्य और ओबरा (सु.) से संजीव गोंड को चुनाव मैदान में भाजपा ने उतारा है। भाजपा की ओर से राष्ट्रीय महासचिव और मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह की ओर से इस बाबत पत्र जारी कर टिकट के लिए कुल नौ उम्मीदवारों की जानकारी दी गई है।