वरीय संपादक -सियाराम मिश्रा की रिपोर्ट ” कंट्री इनसाइड न्यूज़ “14 फरवरी 2022 को हिन्द साम्राज्य पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री हरिशंकर जैन वरिष्ठ अधिवक्ता सुप्रीम कोर्ट एवं विश्व वैदिक सनातन संघ के अध्यक्ष श्री जितेन्द्र सिंह विशेन के कर कमलों के द्वारा प्रसिद्ध लेखक ऋषिपुत्र सुबेसिंह सत्यदर्शी की कृति “सृजनहार का उपहार” पुस्तक का विमोचन किया गया । इस अवसर पर श्री जैन ने कहा कि रचयिता अपना प्यार और उपहार निरन्तर प्रदान करता रहता है फिर भी पूर्वी सभ्यता हो या पश्चिमी 14 फरवरी का दिन अब प्यार और उपहार के रुप में पूरे विश्व में स्थापित हो चुका है। हम सनातनी इस दिन को माता -पिता पूजन दिवस के स्वरूप में मनाते हैं। इसलिए हम सनातनी माता – पिता इस दिन “सृजनहार का उपहार” सबके लिए उपलब्ध करवाते हुए गर्व की अनुभूति अनुभव कर रहे हैं। श्री विशेन ने कहा यह पुस्तक धर्म, धर्म विज्ञान और धर्म दर्शन को वैज्ञानिक, व्यवहारिक, शास्त्र सम्मत तथा सार्वभौमिक नियमों की कसौटियों पर कसकर प्रमाणिकता के साथ स्पष्ट करती है। लेखक सत्यदर्शी ने बताया कि जब तक शरीर है, पीड़ा और प्राण हैं तब तक भय की आशंका बनी ही रहती है तो फिर हम अब की अब यह पता क्यों न करे कि यह दोनों हमें मिले ही क्यों हैं ?यह कौन बताएगा ? शास्त्र! शास्त्र से संस्कृति और संस्कृति में धर्म ही वह तंत्र है जो हमारे मन में उठने वाले प्रश्नों एवं शंकाओं का समाधान करता है। अब संसार में बहुत से धर्म प्रचलित हैं तब कौनसा धर्म सच्चा है। उन्होंने अपनी पुस्तक में सनातन हिन्दू धर्म को प्रमाण के साथ सच्चा धर्म प्रस्तुत किया है। आपको पुस्तक की प्रतिलिपि चाहिए तो 9050959789 मोबाइल न. पर सम्पर्क कर सकते हैं।