पंजाब, मनोज दुबे : जालंधर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंदिर के मुद्दे पर कांग्रेस को घेर गए। उन्होंने जालंधर रैली में कहा कि वह श्री देवी तलाब मंदिर जाना चाहते थे। वहां मां त्रिपुरमालिनी के दर्शन करने की इच्छा थी। इस बारे में पुलिस और प्रशासन को कहा तो उन्होंने हाथ खड़े कर दिए। उन्होंने मुझे कहा गया कि हेलिकॉप्टर से आए हैं, हेलिकॉप्टर से ही वापस चले जाइए। पीएम मोदी ने हंसते हुए कहा कि यह तो पंजाब के हाल हैं। मोदी ने इतना जरूर कहा कि वह फिर आएंगे और मां के दर्शन जरूर करेंगे। साफ तौर पर उन्होंने पंजाब में कमजोर सुरक्षा व्यवस्था को फिर उजागर कर कांग्रेस सरकार को घेर दिया।
पीएम की 5 जनवरी को फिरोजपुर रैली में सुरक्षा चूक का मुद्दा उठा था। इसके बाद पंजाब पुलिस और प्रशासन के अफसरों की जमकर किरकिरी हुई। इसके बाद मामला पूरे देश स्तर पर छा गया। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने रिटायर्ड जस्टिस इंदु मल्होत्रा की अगुवाई में जांच कमेटी बनाई है। ऐसे में अफसर इस बार पीएम की रैली को लेकर पूरी तरह सतर्क थे ताकि फिर कोई चूक के हालात न बनें। इसी वजह से पीएम को मंदिर में जाने के लिए अफसर राजी नहीं हुए। यह मंदिर भीड़भाड़ वाली जगह पर है।