पटना :कौशलेन्द्र पाराशर की रिपोर्ट /बिहार की बेटी “डॉ. अंजलि” नें “फेलोशिप एंट्रेंस टेस्ट 2021″में प्रथम स्थान लाकर “बिहार” का नाम रोशन कर दिया,बिहार राज्य की पहली “गाइनेकोलॉजी ऑकोलॉजी (MCH)“होंगी.बिहार की बेटी डॉ. अंजलि नें फेलोशिप एंट्रेंस टेस्ट 2021में प्रथम स्थान लाकर बिहार का नाम रोशन किया है .साथ ही डॉ अंजलि नें “”नीट एसएस गाइनेकोलॉजी ऑकोलॉजी और रीप्रडक्टिव मेडिसिन और सर्जरी” में 8 वीं रैंक हासिल की है. डॉ अंजलि ने जो परीक्षा दिया था उसे NEET SS 2021DM, DNB सुपर स्पेशलिटी पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए एक मेडिकल परीक्षा होता है . “DNB “की पढ़ाई समाप्त करने के बाद 3 महीने की कठिन मेहनत के बाद इस परीक्षा को हासिल की. डॉ अंजलि ने पहली बार यह परीक्षा पास कीहै . बिहार राज्य की पहली बार पास गाइनेकोलॉजी ऑकोलॉजी “MCH “होंगी. जो प्रथम स्थान प्राप्त की है. उनके पिता पीके रवि पटना में सिविल इंजीनियर है माता जी गृहणी है. डॉक्टर अंजली के पति डॉ.राजू -संजय गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल नई दिल्ली में कार्यरत हैं. डॉक्टर अंजली और डॉक्टर राजू की 1 वर्ष की बेटी “आरना” है. डॉक्टर अंजली के पिता जी ने कहा की अंजलि शुरू से ही पढ़ने में तेज थी. डॉक्टर अंजली के पति डॉ राजु ने कहा अंजलि का रुझान सिर्फ पढ़ाई की तरफ रहता है. अंजलि पढ़ाई से शुरू से तेज रही है. अंजलि बिहार की बेटी है और उसकी सफलता बिहार की सफलता है. अंजलि बिहार में गरीबों की सेवा करेगी.