कौशलेन्द्र पाराशर की रिपोर्ट रांची से /रांची CBI न्यायालय नें राजद सुप्रीमो लालू यादव के अलावा 74 अन्य आरोपियों को दोषी करार दिया .चारा घोटाले के सबसे बड़े और पांचवें मामले में आज फैसला आने वाला है। यह केस रांची के डोरंडा कोषागार से 139 करोड़ रुपये की अवैध निकासी से जुड़ा है। इस मामले में शुरूआत में कुल 170 लोग आरोपी थे जिनमें से 55 आरोपियों की अबतक मौत हो चुकी है। जबकि सात आरोपी इस कांड के सरकारी गवाह बन गए। इस कांड के 6 आरोपी अभी भी कानून की पकड़ से बाहर हैं। आज मामले के 99 आरोपियों पर सीबीआई कोर्ट ने फैसला सुनाया।CBI की अदालत ने लालू समेत मामले से जुड़े 99 अभियुक्तों शरीर अदालत में हाजिर होने का आदेश दिया था. अभियुक्तों में महिलाएं भी शामिल हैं. डोरंडा कोषागार से हुई अवैध निकासी के मामले में शुरू में कुल 170 आरोपित थे, इनमें 55 आरोपितों की मौत हो चुकी है. फिलहाल ट्रायल में 99 लोग शामिल हैं. इनमें को 24 को बरी कर दिया गया है. साक्ष्य व गवाह के अभाव में इन्हें बरी करार दिया गया है. बरी लोगों में दीनानाथ सहाय, एनुल हक, साकेत शामिल हैं.सीबीआई के विशेष जज एसके शशि की अदालत ने लालू यादव को दोषी करार दिया है. अब सजा सुनाए जाने के साथ ही उन्हें जेल जाना होगा. इस मामले में लालू यादव के अलावा 74 अन्य आरोपियों को दोषी करार दिया गया है. विशेष न्यायाधीश एसके शशि ने मामले में छह महिलाओं समेत 24 आरोपियों को साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया है।