प्रिया सिन्हा की रिपोर्ट /पटना की डॉ अंज़ली(स्त्री रोग विशेषज्ञ) ने FET और NEET SS 2021 में परचम लहराया ।फ़ेलोशिप एंट्रेंस टेस्ट (FET)2021 में पटना की डॉ अंजलि ने प्रथम रैंक साथ बिहार का नाम एक बार फिर रौशन किया साथ ही साथ NEET SS गायनकोलजी ऑंकोलॉजी और रीप्रडक्टिव मेडिसिन और सर्जरी में भी आठवा रैंक हासिल किया । NEET SS 2021 DM, MCh, DrNB सुपर स्पेशलिटी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए एक मेडिकल प्रवेश परीक्षा है। डीएनबी (OBG)की पढ़ाई समाप्त करने के बाद बस तीन महीने की करी मेहनत से इस इग्ज़ाम में सफलता हासिल की ।डॉ. अंज़ली ने पहली ही बार में यह परीक्षा पास कर ली। बिहार की ये पहली ऐमसीअच गायनॉकलाजिकल ओंकोलोजी / रीप्रडक्टिव मेडिसिन और सर्जरी होंगी।फ़ेलोशिप एंट्रेंस टेस्ट में 1 रैंक पाने वाली डॉ. अंजलि कहती हैं कि गायनॉकलाजिकल ओंकोलोजी बनकर इस छेत्र मे बिहार में बेहतर काम करेंगी। उनके पिता प्रशांत कुमार रवि पटना में सिवल इंजीनियर (सहायक अभियंता) हैं। उनकी माता प्रमिला कुमारी गृहिनी हैं और उनका भाई डॉ अवनीश गया मेडिकल कॉलेज में कार्यरत ह । उनकी 1 वर्ष की बिटिया(आरना) हैं। उनके पति डॉ राजू संजय गांधी मेमोरीयल हास्पिटल नई दिल्ली में ही कार्यरत है । माता-पिता बेटी की सफलता पर खुश हैं। कहते हैं कि बेटी ने 10वीं की पढ़ाई केंद्रीय विद्यालय मुज़फ़्फ़रपुर से की थी और कक्षा 12 बी डि पब्लिक स्कूल पटना से की। उसके बाद नीट में बाजी मारी और बंगलूरू से एमबीबीएस की पढ़ाई बंगलुरु मेडिकल कॉलेज अंड रीसर्च इन्स्टिटूट (BMCRI) (2011-17) से की है इसके बाद इन्होने यूपीएससी CMS में सफलता हासिल की और ADMO के पद पर रेल्वे धनबाद डिविज़न(2017-18 )में कार्यरत रही । उसके बाद इन्होने DNB डॉ बाबा साहेब आंबेडकर मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल नई दिल्ली से प्रसूति एवं स्त्री रोग 2018-21(28 sep) में की है । वर्तमान में आंबेडकर मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल नई दिल्ली में सीनियर रेजिडेंट प्रसूति एवं स्त्री रोग है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार को दिया है। उन्होंने युवाओं से कहा है कि कड़ी मेहनत से ही सफलता मिलती है, बस अध्ययन लगातार होना चाहिए।