मुंबई ब्यूरो -उमर फारूक की रिपोर्ट /सिंगर-कंपोजर बप्पी लहरी का निधन,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने” लहरी “के निधन पर शोक जताया. बप्पी लहरी का 69 साल की उम्र में निधन हो गया है. बप्पी लहर का निधन मुंबई के क्रिटिकेयर हॉस्पिटल में हुआ है. अस्पताल के डायरेक्टर डॉक्टर दीपक नामजोशी ने पीटीआई को बताया है, ‘बप्पी लहरी को अस्पताल में एक महीने भर्ती रखा गया था. इसके बाद उन्हें सोमवार को छुट्टी दी गई थी. लेकिन मंगलवार को उनकी तबीयत अचानक बिगड़ी. इसके बाद परिवार ने घर पर ही डॉक्टर को बुलाने के लिए कॉल की थी. बाद में उन्हें अस्पताल लाया गया था. उन्हें कई स्वास्थ्य समस्याएं थीं. निधन मंगलवार रात को ऑब्सट्रक्टिव स्लीप एप्निया के कारण हुआ है.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बप्पी लहरी के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने ट्विटर पर उनके साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘बप्पी लाहिड़ी जी का संगीत सर्वांगीण था, विविध भावनाओं को खूबसूरती से व्यक्त करता था. कई पीढ़ियों के लोग उनके कार्यों से खुद को जोड़ सकते हैं. उनका जीवंत स्वभाव सभी को याद रहेगा. उनके निधन से दुखी हूं. उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना.