कौशलेन्द्र पाराशर की रिपोर्ट पटना से विशेष रिपोर्ट / लोकतंत्र आज हमारे संस्कार में – बिहार की पावन भूमि विश्व में लोकतंत्र की जन्मस्थली – ओम बिरला, लोकसभा अध्यक्ष ने कहा. अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा बिहार में जीवंत लोकतंत्र है. बिहार से शुरू हुआ लोकतंत्र आज हमारे संस्कार में है. हमारा जीवन बहुमूल्य है. हमारी सोच जीवन और कार्यशैली का हिस्सा बन चुका है. बिहार विधानसभा के स्थापना दिवस पर सेंट्रल हॉल में विधान मंडल सदस्यों के द्वारा आयोजित प्रबोधन कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए ओम बिरला ने यह बात कही. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि शताब्दी समारोह में आना मेरे लिए गर्व का विषय. अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि सदन की मर्यादा और गरिमा बनाए रखना हमारा जवाबदेही. लोकतांत्रिक संस्थाओं को और जवाबदेह बनाना होगा. हम सदन को जितना अधिक चर्चा और संवाद केंद्र बनाएंगे कार्यपालिका का उतना ही जवाब दे बना पाएंगे और सरकार में पारदर्शिता ला सकेंगे. लोकतंत्र को बचाना हमारी सामूहिक जिम्मेवारी है. ओम बिरला ने कहा कि सदन को चलाना हमारा संस्कार में शामिल होना चाहिए. शालीनता और अनुशासन हमारा भूषण होना चाहिए.