दिल्ली / बिना लक्षण वाले जांच ना कराएं, वैक्सीनेशन के 90 दिन के बाद घट जाती है प्रतिरक्षा. विशेषज्ञों ने सलाह दी कि जिन मरीजों में संक्रमण के लक्षण नहीं है उन्हें अपनी क्वारंटाइन अवधि खत्म करने से पहले कोविड-19 की जांच नहीं करानी चाहिए. ऐसे लोग अपने क्वारंटाइन को 10 दिन के अंदर खत्म कर सकते हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इस बदलाव के पीछे तर्क दिया कि क्वारंटाइन अवधि पूरी करने के संक्रमण का खतरा 1 फ़ीसदी पाया गया है.अगर आपको टीका लगवाए 3 महीने से अधिक समय बीत चुका है तो संक्रमण के प्रति लापरवाह रवैया अपनाना खतरनाक साबित हो सकता है. विश्व स्वास्थ संगठन ने ताजा दिशा निर्देश में कहा कि अगर संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने वाला कोई व्यक्ति 90 दिन से पहले डोज लगवा चुका था तो उसको टीका रहित माना जाएगा.टीका लगवाने के 3 महीने बाद शरीर की प्रतिरक्षा में गिरावट होगी. अब दुनिया में टीका लगवा चुका एक बड़ी तादाद के लिए बूस्टर की मांग भी जोर पकड़ सकती है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा कि बूस्टर डोज लगाने का बहुत सीमित डाटा ही अभी उपलब्ध है.