प्रिया सिन्हा की रिपोर्ट झारखण्ड से /ED नें राजद सुप्रीमो लालु प्रसाद यादव के दो मामलों की जांच शुरू. चारा घोटाले में अब मनी लेंडिंग के पहलुओं की जांच शुरू हो गई. प्रवर्तन निदेशालय(ED )ने 2018 के सीबीआई के फैसले को आधार बनाते हुए लालू प्रसाद समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ जांच करना शुरू कर दी. राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की परेशानी बढ़ गई. (ED)प्रवर्तन निदेशालय ने यह कार्रवाई चारा घोटाले के जुड़े दो केस RC 38A96/45/96में की है. सीबीआई के स्पेशल जज शिवपाल सिंह की अदालत ने दोनों मामलों का फैसला सुनाया था. साथ ही मनी लॉन्ड्रिंग के पलों को जांच करने का निर्देश दिया गया था. चारा घोटाले से जुड़े इन दोनों केस के आरोपियों के परिवार द्वारा आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का मामला जांच का आदेश दिया गया था. कोर्ट के तब के आदेश पर ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग और आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज कर अलग से जांच शुरू कर दी.