प्रिया सिन्हा की विशेष रिपोर्ट -पेरिस -दिल्ली ब्यूरो से /फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन मामले पर फोन पर 105 मिनट लंबी बातचीत की.फ्रांस के राष्ट्रपति कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक दोनों राष्ट्राध्यक्षों के बीच फोन पर 105 मिनट तक बात हुई. दोनों नेताओं के बीच यह वार्ता इमैनुएल मैक्रों की रूस दौरे के दो सप्ताह बाद हुई है. मैक्रों का पिछला रूस दौरान पुतिन को यूक्रेन की सीमा पर सैनिकों को भेजने से रोकने को लेकर ही था, जिसमें उन्हें सफलता नहीं हासिल हुई थी. पश्चिमी देश यूक्रेन पर हमला करने को लेकर लगातार रूस को कड़े आर्थिक प्रतिबंधों की चेतावनी दे रहे हैं.दूसरे तरफ अमेरिका ने कहा है कि अगर रूस ने यूक्रेन पर हमला किया तो उस पर आर्थिक प्रतिबंध लागू किए जाएंगे. वहीं ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा है कि रूस दूसरे विश्वयुद्ध के बाद यूरोप में सबसे बड़ी जंग की तैयारी कर रहा है. इस बीच यूक्रेनी सेना और लुगांस्क और दोनेत्स्क के कुछ हिस्सों पर कब्जा करने वाले मॉस्को समर्थित विद्रोहियों के बीच फ्रंट लाइन के करीब रात को जबरदस्त बमबारी सुनी गई.