दिल्ली -सौरभ निगम की रिपोर्ट /रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को करारा जवाब दिया. उन्होंने कांग्रेस सांसद के चीनी घुसपैठ के दावे को लेकर पलटवार किया. राजनाथ सिंह ने गांधी परिवार के वंशज को कोई भी बयान देने से पहले सोचकर बोलने की नसीहत दी, खासकर राष्ट्रीय सुरक्षा जैसे संवेदनशील मुद्दों पर. लखनऊ में राजनाथ सिंह ने यह भी कहा कि राहुल गांधी को आत्मनिरीक्षण करने की जरूरत है क्योंकि कांग्रेस वरिष्ठ नेता पार्टी छोड़ रहे हैं.रक्षा मंत्री ने कहा कि गलवान घाटी संघर्ष पर राहुल गांधी की टिप्पणी दुर्भाग्यपूर्ण थी जब उन्होंने कहा कि चीन ने भारत की तुलना में कम सैनिकों को खोया. यहां तक कि एक ऑस्ट्रेलियाई अखबार ने भी इस खबर के विपरीत रिपोर्ट दी है. जब उस रिपोर्ट के बारे में बात करने की बात आई तो उन्होंने चुप्पी साध ली. वह भारत के वीर जवानों की वीरता पर सवाल उठा रहे हैं. इससे बड़ा दुर्भाग्य और क्या हो सकता है.राजनाथ सिंह ने यह भी कहा कि, राहुल गांधी किस चीनी कब्जे की बात कर रहे हैं? क्या यह 1959 से पहले की बात है या उसके बाद की. राहुल गाँधी कों इतिहास पता होना चाहिए. कांग्रेस ने इस देश पर 55 साल से अधिक समय तक शासन किया है, इसलिए उन्हें कुछ बोलने से पहले अपना दिमाग लगाना चाहिए. राजनाथ सिंह ने राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि, इसलिए शायद वरिष्ठ नेता कांग्रेस छोड़ रहे हैं. कांग्रेस में कोई गंभीर और अनुभवी नेता नहीं बचा है और जो बचे हैं वे भी चले जाएं.