प्रिया सिन्हा -झारखण्ड ब्यूरो / राजद सुप्रीमो लालू यादव आधी सजा(39महीने )पहले काट चुके हैं, झारखंड हाई कोर्ट से मिल सकता है बेल. लालू परिवार और लालू यादव के लिए खुशी की बात. लालू यादव घोटाले के अनुसार मामले में पहले से ही सजा काट चुके हैं. इसी आधार पर पहले बेल मिल चुका है. इन सभी मामलों में वे जमानत पर हैं. इस फैसले को देखते हुए लालू के सियासी कॅरियर पर भी पड़ेगा. पहले के मामलों में लालू प्रसाद यादव को अधिकतम 7 साल की सजा हुई है. वे कुल मिलाकर आधी सजा काट चुके हैं.39 महीना जेल में बिता चुके हैं. इसलिए के वरिष्ठ अधिवक्ताओं का कहना है कि राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू यादव को हाई कोर्ट से जमानत मिलने की उम्मीद ज्यादा है. लहसुन का राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है. राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ता यह मानते हैं कि लालू प्रसाद यादव को बलि का बकरा बनाया गया. लालू यादव गरीबों के मसीहा और निर्दोष है.