प्रिया सिन्हा की विशेष रिपोर्ट -नई दिल्ली /17वीं लोकसभा में अच्छे कामकाज के लिए सांसद सुप्रिया सुले समेत 11सांसदों को” संसद रत्न पुरस्कार “दिया जायेगा. शरद पवार की बेटी और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के सीनियर नेता सुप्रिया सुले व बीजू जनता दल के अमर पटनायक,N. K प्रेमचंददरान, शिवसेना के श्रीरंग अप्पा, तृणमूल कांग्रेस के सौगात राय, कांग्रेस सांसद कुलदीप शर्मा, भारतीय जनता पार्टी के विद्युत वरण, सांसद हिना गावित, सांसद सुधीर गुप्ता कों 17 मई लोकसभा में उनके कामकाज के लिए संसद रत्न मिलेगा. कर्नाटक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एम वीरप्पा मोइली को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड दिया जाएगा. इन सभी सांसदों को इस साल का संसद रत्न पुरस्कार दिया जाएगा. लोकसभा के निर्णायक समिति ने इनके नामों को चुना.