पटना / मुख्यमंत्री नीतीश नें कहा जिस राज्य में शराबबंदी नहीं, उन राज्यों में भी जहरीली शराब से अधिक मौतें. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जहरीली सलाह की घटना जब सामने आए तब कुछ लोग शराबबंदी को असफल बताने लगे. इस तरह तरह तरह के सवाल उठाने लगते. तब हमने कहा था शराब पीना बुरी बात है पियोगे तो मरोगे. कुछ लोग जहरीली शराब पिला देगा तो मर जाओगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जोर देकर कहा कि जिन राज्यों में शराबबंदी नहीं है वहां भी गहरी से लाभ पीने से बिहार से ज्यादा मौतें हुआ करती हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि न्याय के साथ विकास लोगों को सेवा करना ही हमारा धर्म है. लड़कियों की कम उम्र में शादी से कई प्रकार की परेशानी होती है. इसलिए हम गांव गांव तक समाज सुधार अभियान को निरंतर चला रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सभी धर्मों समुदाय के लिए काम करते हैं. सात निश्चय योजना इसका उदाहरण है.