उमर फारुख की रिपोर्ट -मुंबई / महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक की गिरफ्तारी पर शरद पवार ने तीखी प्रतिक्रिया दी. नवाब मलिक की गिरफ्तारी के विरोध में पार्टी कार्यकर्ताओं ने दक्षिण मुंबई के ईडी कार्यालय के पास स्थित पार्टी मुख्यालय के नजदीक प्रदर्शन किया. एनसीपी के कार्यकर्ता ईडी कार्यालय की ओर बढ़ रहे थे लेकिन पुलिसकर्मियों ने पार्टी कार्यालय के पास उन्हें रोक दिया. वे धरने पर बैठ गए. शरद पवार के घर वरिष्ठ नेताओं की बैठक हुई. शरद पवार से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी बात किया. धन शोधन केस में नवाब मल्लिक की गिरफ्तारी पर सियासी संग्राम छिड़ गया. प्रवर्तन निदेशालय के सूत्रों के अनुसार मुंबई धमाकों के दोषियों के कुछ संपत्ति सौदों में मल्लिका कथित तौर पर जुड़ा होना उन्हें जांच के दायरे में लाना. एमसीबी की पूछताछ के दौरान हुआ जवाब देने में टालमटोल कर रहे थे उसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.