सौरभ निगम की रिपोर्ट -UP चुनाव / चौथे चरण में61:65प्रतिशत वोट पड़े. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के 9 जिलों में 59 विधानसभा सीटों पर मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हुआ. केंद्रीय चुनाव आयोग के आंकड़ों पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार इन 9 जिलों में 61% मतदान हुआ. खीरी के सदर विधानसभा के कादीपुर साहनी पोलिंग बूथ पर EBM में फेवीक्विक डाल दिया गया. जिसके कारण मतदान रुक गया. करीब 2 घंटे बाद पुनः मतदान शुरू हो सका. यूपी पुलिस ने दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. बांदा जिले में जहां57.48, फतेहपुर में 60.07हरदोई 58.99खीरी 65.54लखनऊ 55.59पीलीभीत 65.99रायबरेली 61.90सीतापुर में 58.30वही उन्नाव में 57.73प्रतिशत मतदान हुआ. करहल सीट के एक बूथ पर पुनर्मतदान में 73 पॉइंट 67% मत पड़े.