सियाराम मिश्रा की रिपोर्ट -वाराणसी ब्यूरो /30 लाख 80 हजार 840 मतदाता “70 प्रत्याशियों “के भाग्य का फैसला .विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाता सूची फाइनल हो चुकी है। पुनरीक्षण के बाद फइनल मतदाता सूची के प्रकाशन के दौरान कुल वोटरों की संख्या तीस लाख 29 हजार 215 थी, अब यह संख्या बढ़कर 30 लाख 80 हजार 840 हो गई है। जिले के आठों विधानसभा में किस्मत आजमा रहे 70 प्रत्याशियों का यह भाग्य का फैसला करेंगे।निर्वाचन कार्यालय के मुताबिक कुल वोटराें की संख्या में 51 हजार 625 की बढोत्तरी हुई है। इसमें पुरुष वोटरों की संख्या में 27 हजार 191 व महिला वोटरों की संख्या में 24 हजार 430 की वृद्धि दर्ज है। मतदाता सूची में अब थर्ड जेंडर की संख्या 185 से 189 हो गई है।विधानसभा चुनाव में सर्वाधिक अजगरा व दक्षिणी विधानसभा में 11 -11 प्रत्याशी मैदान में हैं। पिंडरा व शिवपुर में सबसे कम छह-छह प्रत्याशी हैं। रोहनिया व सेवापुरी में दस-दस, उत्तरी में सात, कैंटोमेंट नौ प्रत्याशी चुनावी क्षेत्र में ताल ठोक रहे हैं।विधान सभा चुनाव को सकुशल व शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने आठ सुपर जोनल मजिस्ट्रेटों की तैनाती की है। आठ विधान सभा क्षेत्र में ये मजिस्ट्रेट मतदान केंद्रों, मतदान स्थलों आदि के निर्वाचन संबंधि कार्यों पर नजर रखेंगे। इसमें पिंडरा विधान सभा क्षेत्र का सुपर जोनल मजिस्ट्रेट एडीएम वित्त संजय कुमार को बनाया गया है। इसी प्रकार अजगरा की वीडीए सचिव डा. सुनील कुमार वर्मा, शिवपुर का एडीएम प्रोटोकाल बच्चू सिंह, रोहनिया का एडीएम कानून व्यवस्था नलिनी कांत सिंह, उत्तरी का एडीएम सिटी गुलाब चंद्र, दक्षिणी का वीडीए उपाध्यक्ष ईशा दोहन, कैंट का नगर आयुक्त प्रणय सिंह और सेवापुरी की जिम्मेदारी सीडीओ अभिषेक गोयल को दी गई है। ये सभी मजिस्ट्रेट संबंधित सुपर जोनल पुलिस अधिकारियों और रिटर्निंग आफिसर से समन्वय स्थापित कर निष्पक्ष चुनाव के लिए कार्य करेंगे।