सौरभ निगम की रिपोर्ट दिल्ली / भाजपा कभी जाति और धर्म की राजनीति नहीं करती है – राजनाथ सिंह, रक्षा मंत्री नें कहा. राजनाथ सिंह ने कहा कि हमारा आधार इंसाफ और इंसानियत है. भारतीय जनता पार्टी इसी आधार पर राजनीति करती है. लेकिन जिन दलों के पास कोई विचारधारा नहीं उनके प्रति जाति और धर्म के राजनीतिक सबसे प्रमुख है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में 76 से अधिक सभा और कार्यक्रम कर चुके हैं. उत्तर प्रदेश में धुआंधार चुनावी सभा है. राजनाथ सिंह ने कहा की राजनितिक दलों से लोगों का विश्वास उठ चुका है. भाजपा ने गरीबों की मदद कर इस विश्वास को कायम किया है. राजनाथ सिंह ने कहा कि 4 चरणों में चुनाव संपन्न हो गए हैं मेरा मानना है कि पार्टी को कमोबेश उतनी ही सीटों की कामयाबी मिलेगी जितना 2017 में मिला था. एक-दो सीट इधर से उधर हो सकता है. चरणों को लेकर भी हम पूरी तरह आशान्वित हैं. मुझे पूरे उत्तर प्रदेश में कहीं सत्ता विरोधी लहर नहीं मिला. योगी सरकार ने भ्रष्टाचार पर नियंत्रण और कानून और व्यवस्था को सुधार करने के लिए जो कार्य किया उसकी सभी लोग प्रशंसा कर रहे हैं.