कौशलेन्द्र पाराशर की रिपोर्ट -पटना / मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बजट सत्र में विधायकों को सक्रिय रहने और क्षेत्र की समस्याओं से विभिन्न मसलों पर मजबूती से अपनी राय रखने का निर्देश दिया.200वे सत्र के लिए मुख्यमंत्री नीतीश ने सभापति को बधाई दी. उप मुख्यमंत्री तारा केशव प्रसाद ने कहा कि मुख्यमंत्री के व्यापक और दीर्घकालिक सोच के बदौलत बिहार आर्थिक क्षेत्र में लगातार प्रगति कर रहा है. बैठक में उपमुख्यमंत्री रेणु देवी हम अध्यक्ष जीता राम मांझी बीआईपी अध्यक्ष मुकेश साहनी से 14 विधायकों ने अपनी बात मुख्यमंत्री के समक्ष रखें. दूसरी तरफ मंत्री मुकेश साहनी ने कहा कि विधानमंडल दल की बैठक में रखी गई बात की चर्चा बाहर नहीं की जा सकती. एनडीए सरकार राज के चौतरफा विकास के लिए निरंतर कार्य कर रही है. करुणा की चुनौतियों के दौरान भी राज्य की प्रति व्यक्ति आय बढ़ी है. इंडिया विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री ने संबोधित किया.