सौरभ निगम की रिपोर्ट /योगी आदित्यनाथ और अखिलेश यादव के बीच मुकाबला है। योगी आदित्यनाथ को केंद्रीय मंत्रियों और उनकी ओर से पीएम के प्रचार करने सहित भाजपा के कई शीर्ष नेताओं का फायदा है। योगी खुद पिछले तीन साल से प्रचार मोड में, जल्दी उठने वाले योगी आदित्यनाथ अपने दिन की शुरुआत सुबह 4 बजे पूजा के साथ करते हैं। सुबह 6 बजे से अधिकारियों के साथ बैठक करते हैं और सुबह 9 बजे से रैलियों में हिस्सा लेते हैं। आदित्यनाथ रात 9 बजे ही प्रचार से संबंधित काम समाप्त कर लेेते हैं। इसके बाद काम से संबंधित बैठकें करतें हैं।उत्तर प्रदेश में आज “27 फरवरी” पांचवें चरण के लिए वोट डाले जा रहे हैं। छठे और सातवें चरण के लिए चुनाव प्रचार भी जारी है। उत्तर प्रदेश चुनाव में योगी आदित्यनाथ और अखिलेश यादव की दिनचर्या को लेकर भी काफी चर्चाएं रहती हैं। योगी आदित्यनाथ के बारे में चर्चा चलती रहती है कि वो सुबह भोर में ही उठ जाते हैं और पूजा-पाठ से दिन की शुरुआत करते हैं। जबकि अखिलेश के बारे में कहा जाता है कि वह योगी की अपेक्षा लेट उठते हैं।